'लुक्स-टैलेंट के मामले में पूजा के आगे आल‍िया हैं पानी कम चाय', भाई ने खोली पोल

23 Apr 2025

Credit: instagram

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी किरण भट्ट से उनके दो बच्चे हैं, पूजा भट्ट और बेटा राहुल भट्ट. 

आलिया पर भाई राहुल का तंज

राहुल भट्ट यूं तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं लेकिन अब लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपने परिवार को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. 

राहुल ने अपनी सौतेली बहन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर भी बात की. उन्होंने आलिया की तुलना अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट से कर डाली.

हिंदी रश संग बातचीत में राहुल ने कहा कि उनकी रियल सिस्टर पूजा भट्ट उनकी स्टेप सिस्टर आलिया भट्ट से ज्यादा टैलेंटेड हैं. 

राहुल ने कहा कि आलिया उनकी सगी बहन पूजा भट्ट के टैलेंट, लुक्स, पर्सनैलिटी के सामने आधी भी नहीं हैं. पूजा के सामने आलिया 'पानी कम चाय' हैं.

राहुल ने ये भी कहा कि वो आलिया से ज्यादा क्लोज बॉन्ड शेयर नहीं करते हैं. हालांकि, दूर रहकर ही उनकी इज्जत करते हैं. 

आलिया के बारे में राहुल बोले- उनमें टैलेंट है. उनके साथ पूरा यूनिवर्स है. वो PR को समझती हैं. उनके पास सबकुछ है और जिनके पास सबकुछ होता है, तो उसे यूनिवर्स पूरा कर ही देता है.

राहुल भट्ट ने आगे कहा- मेरी राय में वो (आलिया) मेरी सगी बहन पूजा की आधी भी नहीं हैं. न टैलेंट में, न दिखने में, न ही सेक्सी होने के मामले में. 

 मेरी बहन पूजा के सामने, वो 'पानी कम चाय' है. हम सभी भाई-बहनों में सबसे टैलेंटेड पूजा है.