पैपराजी को Bye बोलीं राहा, फिर दिए फ्लाइंग Kiss, मां आलिया की गोद में दिखीं खुश, VIDEO

28 Dec

Credit: Yogen Shah

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी लाडली के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर देर रात स्पॉट हुए. 

क्यूट हैं राहा कपूर

राहा को आलिया ने अपनी गोद में लिया हुआ था. पहले तो पैपराजी के कैमरे की फ्लैश लाइट से आलिया, राहा को बचाती दिखीं.

इसके बाद जब चेकिंग एरिया में आलिया पहुंचीं तो राहा पैपराजी को देखकर मुस्कुराने लगीं. उन्होंने हाथ हिलाकर सभी को Bye बोला.

इसके बाद राहा ने बिना किसी के कहे पैपराजी को फ्लाइंग किस दिए. आलिया और रणबीर दोनों ही पास खड़े हंसते नजर आए. 

बता दें कि कपूर परिवार के साथ आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मम्मी सोनी राजदान भी गए हैं. नीतू कपूर भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. 

कुछ दिन पहले भी आलिया और रणबीर क्रिसमस पार्टी में राहा को लेकर पहुंचे थे जो हर साल कपूर खानदान ऑर्गेनाइज करता है. 

पापा रणबीर की गोद से उतरने के लिए उस समय राहा राजी नहीं थीं, लेकिन पैपराजी को पापा के कहने पर उन्होंने फ्लाइंग किस जरूर दिए थे.