28 April 2024
फोटो- योगेन शाह, सोशल मीडिया
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली राहा कपूर एक साल की हैं और इनकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा होता नजर आता है.
हाल ही में राहा, अपनी मौसी शाहीन भट्ट और नानी सोनी राजदान संग स्पॉट हुईं. ताज्जुब की बात ये थी कि राहा, अपनी मम्मी आलिया के बिना थीं.
सोशल मीडिया पर शाहीन, सोनी और राहा की फोटोज वायरल हो रही हैं. मौसी, नन्ही राहा को गोद में लिए नजर आ रही हैं.
हाथ से राहा को प्यार कर रही हैं और उसका ख्याल रख रही हैं. वहीं, नानी सोनी पास खड़ी देख रही हैं. पैपराजी के कैमरे में ये क्यूट अंदाज कैप्चर हुआ.
राहा की क्यूटनेस से ज्यादा उनकी आंखों को फैन्स पसंद करते हैं. नीले रंग की आंखों पर फिदा हुए नजर आते हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट आजकल काम में काफी बिजी चल रही हैं. जितना हो पाता है, वो राहा को समय देती हैं. पीछे से नानी-दादी राहा का ध्यान रखती हैं.
वहीं, रणबीर कपूर हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुए थे. काम के सिलसिले में वो भी ट्रैवल कर रहे हैं. ऐसे में राहा की देखभाल शाहीन, सोनी और नीतू मिलकर कर रहे हैं.