क्र‍िसमस पर आल‍िया ने पहनी इतनी सस्ती ड्रेस, बेटी का चेहरा दिखाकर फैन्स को दिया सरप्राइज

25 DEC 2023

Credit: Yogen Shah

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए आज का दिन बेहद खास है. क्रिसमस के दिन कपल ने अपनी बेटी राहा कपूर का चेहरा दिखा दिया है. 

चर्चा में आलिया की ड्रेस

रणबीर और आलिया ने पहली बार पैपराजी को बेटी राहा कपूर के साथ पोज दिए. राहा को देखकर फैंस के लिए क्रिसमस की खुशी डबल हो गई है.

पाउडर पिंक और व्हाइट फ्रॉक में आलिया-रणबीर की प्रिंसेस सुपर एडोरेबल लगीं. नीली आंखों वाली राहा की स्माइल पर फैंस अपना दिल हार बैठे. 

बेटी का चेहरा रिवील करते वक्त आलिया भट्ट भी खास लुक में नजर आईं. ब्लैक वन स्लीव मिनी ड्रेस में आलिया गॉर्जिस लगीं.

आलिया की ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पर रेड रोज का प्रिंटेड डिजाइन उनके आउटफिट की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.

अगर आपको आलिया भट्ट की ये मिनी ड्रेस पसंद आ रही है तो आप भी इसे अपने कलेक्शन में एड कर सकती हैं.

आलिया की फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस Summer Somewhere ब्रांड की है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ये ड्रेस 5 अलग साइज में अवेलेबल है.

ड्रेस की कीमत सिर्फ 6,590 रुपये है. साढ़े 6 हजार रुपये खर्च करके आप इस ड्रेस को अपना बना सकती हैं और आलिया भट्ट की तरह ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. 

ड्रेस संग आलिया ने अपने मेकअप को न्यूड ही रखा. ओपन हेयर में क्रिसमस हेयरबैंड लगाए एक्ट्रेस सुपर स्टनिंग लगीं.