अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट शुरू, बेटी राहा संग पहुंचे रणबीर-आलिया, Photos

29 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत बुधवार शाम से हो गई है. दोनों ने 28 फरवरी को 51 हजार लोगों की अन्न सेवा की.

जामनगर पहुंचे सितारे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर में हो रही है. इसमें बॉलीवुड से लेकर विदेशी मेहमानों ने शिरकत करना शुरू कर दिया है. 

जामनगर में मेहमानों के स्वागत के लिए पूरे एयरपोर्ट को सजाया गया है. बुधवार देर रात सलमान खान जामनगर पहुंचे थे. दबंग खान को अपने राऊडी अंदाज में देखा गया.

अब 'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर भी अपनी बेटी राहा कपूर और पत्नी आलिया भट्ट के साथ जामनगर पहुंच गए हैं. तीनों की एयरपोर्ट से फोटोज सामने आई हैं.

राहा कपूर को अपनी मां आलिया की गोद में सोते और पैपराजी को देखते देखा जा सकता है. क्यूट राहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

आलिया भट्ट और राहा को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया. क्यूट राहा ने बेबी पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ था. वो मां की गोद में आराम कर रही थीं.

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राहा कपूर के साथ नीतू कपूर भी जामनगर पहुंची हैं. नीतू ब्लू डेनिम जैकेट पहने स्टाइलिश रूप में नजर आईं.

कपूर परिवार के साथ-साथ अर्जुन कपूर भी जामनगर पहुंच गए हैं. इससे पहले बुधवार को अर्जुन की छोटी बहन जाह्नवी कपूर भी जामनगर पहुंची थीं.

इंटरनेशनल आर्टिस्ट एडम ब्लैकस्टोन और पॉप सिंगर रिहाना की टीम भी जामनगर आ चुकी है. विदेशियों का स्वागत गुजराती गरबे और गुजराती गीतों के साथ किया जा रहा है.

मेहमानों के स्वागत के लिए गाड़ियों को भी हाथी की थीम के साथ सजाया गया है. जामनगर एयरपोर्ट पर सजी-धजी गाड़ियां पहुंच रही हैं. अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 से 3 मार्च तक चलने वाला है.