'गोविंदा की भांजी बुलाते हैं', पहचान पर उठे सवाल, नाराज हुईं रागिनी, बोलीं- मत बात करो...

31 JULY 2025

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates

टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना गोविंदा की भांजी हैं. उन्हें इसी नाम से टैग किया जाता रहा है. लेकिन ये बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है.

रागिनी ने जताई नाराजगी

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates

रागिनी ने इसका जिक्र बॉलीवुड बबल से किया और कहा कि गोविंदा की भांजी के नाम से जाने जाना बहुत अनफेयर है. क्योंकि हम सभी कजिन्स ने बहुत मेहनत की है. 

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates

रागिनी बोलीं- हम सारे ही कजिन्स को गोविंदा की भांजी-भतीजे का टाइटल मिला हुआ है. मुझे लगता है ये उनके साथ भी गलत हो रहा है. 

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates

ये सही नहीं है क्योंकि हम बहुत सारे कजिन्स हैं, और हर किसी अपनी पहचान बनाने के लिए अलग-अलग तरह के काम किए हैं. तो ये हमारे साथ भी गलत है. 

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates

इतना काम करने के बाद आपको किसी की पहचान टैलेंट से करनी चाहिए. अगर आपको लगता है उस इंसान की कोई आइडेंटिटी ही नहीं है उस रिलेशन से हटकर तो बात मत करो उससे.  

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates

रागिनी ने आगे कहा कि ये बहुत बुरा लगता है, आप किसी की मेहनत को अनदेखा कर रहे हैं. अगर मैं अपने अंकल के साथ के रिलेशन को ही याद रखूं तो मैंने काम ही क्या किया है. 

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates

16-17 साल तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद आप मुझे सिर्फ मेरे रिश्ते की वजह से जानना चाहते हैं. मेरा रिश्ता तो मरते दम तक रहेगा, लेकिन आप लोगों का पॉइंट ऑफ कनेक्ट वही क्यों है?

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates

आगे पूछने पर कि वो कभी चैट शो में गोविंदा के साथ जाएंगी? रागिनी बोलीं- मुझे कॉफी विद करण में चीची मामा के साथ जाने में बहुत अच्छा लगेगा.  मैं उनके साथ बिल्कुल चुप रहती हूं. 

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates

क्योंकि ये वो इक्वेशन है जो मैं उनके साथ शेयर ही नहीं करती. और जिस तरह के सवाल वहां पूछे जाते हैं, वो हम दोनों के लिए बहुत ही शर्मिंदगी भरा होगा. लेकिन हां शो के लिए बहुत अच्छा कंटेंट होगा.  

Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates