4 MAR
Credit: Instagram
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने टीवी पर हिट शोज किए हैं. लेकिन एक वक्त लाइमलाइट में रहने के बाद अब वो स्क्रीन पर कम दिखती हैं.
उनके मामा गोविंदा बड़े स्टार हैं. फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद रागिनी का करियर तेजी से नहीं दौड़ा. सक्सेसफुल हीरोइन वो नहीं बन पाईं.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में रागिनी से पूछा गया कि गोविंदा की भांजी होने के नाते वो स्ट्रगल कर रही थीं. एक कॉल कर वो अपना करियर संवार सकती थीं. ऐसा उन्होंने क्यों नहीं किया?
जवाब में उन्होंने कहा- मैं पहले प्रवीण खन्ना की बेटी हूं. फिर कामिनी खन्ना की. मैं सबसे पहले उनके कदमों पर चलना चाहूंगी.
उन्हें अपनी बेटी पर तभी गर्व होगा जब वो अपने मैरिट पर आगे बढ़ेगी. मैं पढ़ाई भी करती हूं. 1 दिन पहले भी पढ़ूं तो मैं कभी फेल नहीं होऊंगी.
तो ये मेरे पापा के लिए गर्व की बात है. मैं शार्प रही हूं. ब्राइट चाइल्ड रही. अगर एक कॉल लग जाती तो मेरे मां-बाप की नजर में मेरी इज्जत जीरो हो जाती.
जो मुझे बर्दाश्त नहीं. या तो आपको पैसे कमाने हैं, या तो आपको काम करना है या तो कुछ बनकर दिखाना है. जिसे बनकर दिखाना होता है वो गेम अलग है.
उसके लिए पहले आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना है. फोन करके काम मांगने से 1 फिल्म मिलेगी. इसके बाद क्या?
लोग मेरे लिए कितने कॉल करेंगे? ऑडियंस आपको साइड कर देगी क्योंकि आप फोन कॉल की वजह से आ रहे हो.
रागिनी ने सीरियल ससुराल गेंदा फूल, भास्कर भारती, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी के अलावा रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट किया है.