11 MAR 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना द कपिल शर्मा शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन उनका एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं रहा.
हालांकि, उन्होंने कॉमेडियन कपिल के खिलाफ कुछ नहीं कहा लेकिन बताया कि अपने कैरेक्टर से वो रिलेट नहीं कर पाई थीं. शो में उन्हें हॉट गर्ल बनाया जाता था. ये बहुत ही ऑब्जेक्टिफाई करने वाला कैरेक्टर था.
रागिनी बोलीं- मेरे लिए कपिल शर्मा के शो पर एक ही कैरेक्टर लिखा जाता है, वो है- हॉट गर्ल. मुझसे कहते हैं रागिनी हॉट गर्ल का कैरेक्टर है.
तो मैं पूछती हूं कि हॉट गर्ल से मतलब क्या है आपका? तो जवाब वही है कि छोटे कपड़े पहनना, ग्लैमरस लगना और वो जो आंखों को राहत दे.
मेरी एक फ्रेंड है वहां कि प्रोडक्शन में, उसने मुझे कहा था कि रागिनी यार आजा एक हॉट गर्ल का कैरेक्टर है. मैं भी चली गई थी.
इसके बाद अपनी बात बताते हुए रागिनी खूब हंसी और बोलीं- जब भी मुझे फेमिनिज्म पर रिएलिटी चेक चाहिए होता है मैं उस रिएलिटी शो में जाती हूं.
औरतों को आज भी हॉट गर्ल के रूप में ही देखा जाता है. मैं आज भी एक हॉट बेब हूं. कोई नहीं मिलता तो कृष्णा अभिषेक को बना देते हैं. सपना दीदी सच में हॉट गर्ल है.
रागिनी ने आगे कहा कि मैं हर दिन हॉट गर्ल नहीं बन सकती. हमेशा ऐसा ही समझा जाता है. फिर वही है ना अगर आप ही लीडिंग लेडी को ऑब्जेक्टिफाई नहीं करेंगे तो कौन करेगा?
जब पूछा गया कि अक्सर कपिल शर्मा लड़कियों का हाथ पकड़ उनसे फ्लर्ट करते ही क्यों दिखते हैं? तो रागिनी ने कहा- वो और क्या करेंगे, एक लड़की जो दिखती अच्छी है लेकिन दिमाग नहीं है. ये भी तो ह्यूमर ही है.