3 AUG 2025
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates
रागिनी खन्ना भले ही गोविंदा की भतीजी के नाम से टैग की गई, लेकिन 17 साल तक काम करके इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई.
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates
रागिनी बताती हैं कि वो इतना काम कर चुकी हैं कि अब फिर से उसी ट्रैक पर वापस नहीं जाना चाहतीं. उस वर्क लोड ने उनके दिलों-दिमाग पर गहरा असर डाला था.
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates
बॉलीवुड बबल से रागिनी बोलीं- मेरे मन में कुछ नहीं है. मैं ब्लैंक हूं. मैं कुछ नहीं करना चाहती. अंदर का जितना उबाल था वो सब खत्म हो गया है. मैं अब बस शांत रहना चाहती हूं.
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates
मैं सिर्फ अच्छा काम करना चाहती हूं. मैं मेडिटेशन करती हूं, ये आपको बहुत शांत रखता हूं. एक्टिंग इमोशनली आप पर गहरा असर डालता है.
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates
मैं असल में अपने लोगों तक के लिए भी इमोशन्स खो चुकी थी. स्पिरिचुअलिटी से मुझे हेल्प मिली कि मैं अपने रूट्स में वापस आ पाऊं.
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates
मैं खुद जैसे रिएक्ट करती थी, फील करती थी, वो सब भूल चुकी थी. मैं क्या पहनना पसंद करती थी, मेरे बाल कैसे होने चाहिए, वो सारे रिफ्लेक्स मैं खो चुकी थी.
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates
मैं शून्य में चली गई थी. अगर आप मुझसे कुछ पूछते तो मैं एकटक देखती रहती थी, फिर वापस से प्रोसेस करती थी, और जवाब देती थी.
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates
रागिनी ने आगे बताया कि ब्रेक लेने के बाद मैं खुद को वापस पहचान पाई थी. मेरी इस जर्नी में मेरी फैमिली ने बहुत हेल्प की कि मैं अपने पैरों पर खड़ी हो पाऊं.
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates
रागिनी ने कहा कि वो अब बहुत सारा काम नहीं करना चाहतीं बस अगर कुछ अच्छा मिला तो करेंगी. वरना वो फैमिली के साथ ही रहना चाहती हैं.
Photo: Instagram @raginikhanna_realupdates