3 May 2024
क्रेडिट- रागिनी खन्ना
गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने फैन के साथ कोलैबोरेट किया था. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर हुआ था, जिसमें फैन ने रागिनी का चेहरा फोटोशॉप कर दिया था.
वीडियो में देखा गया था कि रागिनी क्रिश्चियन बनी नजर आ रही थीं. देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गई और यूजर्स रागिनी के धर्म बदलने की बात करने लगे.
हंगामा मचने के बाद रागिनी ने अब इस पोस्ट और क्रिश्चियन धर्म अपनाने को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि वो कट्टर हिंदू हैं.
"मैं पंजाबी-हिंदू परिवार में पैदा हुई हूं. पर मैं हर धर्म में विश्वास रखती हूं. मैंने बिना सोचे-समझे बस कोलैबोरेट कर लिया. मैंने वो पोस्ट शेयर नहीं की है."
"लोगों ने उसे गलत ढंग में ले लिया है और अब मुझे पर ही लोग वार कर रहे हैं. मुझे नहीं पता उस फैन ने क्यों वो क्रिएटिव बनाया."
"उसने शायद मुझे चर्च में देखा होगा और सोचा होगा कि मैंने धर्म बदल लिया है. मैं वजह नहीं जानती और न ही मैं इस शख्स को जानती हूं."
"और अचानक से मैं देख रही हूं कि मुझे कोलैबोरेशन से भी हटा दिया गया है. मुझे नहीं पता कि आखिर ये सब चल क्या रहा है. पर मैंने अपना धर्म नहीं बदला है."
"लोगों ने शायद उन्हें क्रिश्चियैनिटी पोस्ट के बाद ट्रोल करना शुरू कर दिया होगा, तो उन्होंने कुछ और ट्राय कर लिया. मैंने दूसरी पोस्ट के लिए कोलैबोरेशन नहीं किया था."
"पर मैं देख रही हूं, सोशल मीडिया पर कुछ भी होता है अब. मैं किश्चियैनिटी में भरोसा रखती हूं. हर संडे मैं चर्च जाती हूं. मंदिर और दरगाह भी जाती हूं."
"मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर कोई मुझे हिंदू कहे या मुसलमान, पर मैं एक बात क्लियर कर दूं कि मैंने अपना धर्म नहीं बदला है. मैं कट्टर हिंदू हूं और मुझे अपना धर्म पसंद है. बाकी के धर्मों के प्रति मेरे अंदर इज्जत है."
"मैंने सीख ले ली है. आगे से मैं और ध्यान रखूंगी. फैन्स के प्रति मेरे अंदर प्यार और इज्जत है, पर आगे कोलैबोरेट करते हुए मैं सतर्क रहूंगी."
"अगर आप देखेंगे तो मैं अक्सर ही अपने फैन्स के साथ कोलैबोरेट करती हूं. मुझे नहीं पता कि ये सारी रिक्वेस्ट मुझे कहां-कहां से आती हैं. मैंने किसी के मैसेज को रिजेक्ट नहीं करती. ओरीजनल कॉन्टेटं मैं बहुत कम पोस्ट करती हूं."