राघव जुयाल ने एक्ट्रेस को मारा थप्पड़? मचा बवाल, Video Viral होने पर दी सफाई

6 Aug 2025

PHOTO: Instagram @raghavjuyal

राघव जुयाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

राघव ने साक्षी को मारा थप्पड़? 

PHOTO: Instagram @raghavjuyal

वायरल वीडियो में वो 'बॉम डिगी' फेम एक्ट्रेस साक्षी मलिक को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं.

PHOTO: Instagram @raghavjuyal

रूम में राघव और साक्षी के अलावा 2 अन्य लोग भी मौजूद हैं. राघव एक्ट्रेस पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि फिर से बोलूं.

PHOTO: Sreengrab

साक्षी रोती-बिखलती दिख रही हैं. एक्टर ने कहा कि खुद का ईमान-धर्म नहीं है तुम लोगों का.

PHOTO: Sreengrab 

लोगों ने अब तक राघव का मस्ती-मजाक वाला अंदाज देखा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को उनका अग्रेसिव रूप दिखा, जिस पर बवाल मच गया.

Video: Instagram @m.shortstacks

एक्टर ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ये हमारे होने वाले प्ले का सीन है, जिसके लिए हम प्रैक्टिस कर रहे हैं.

PHOTO: Instagram @raghavjuyal

प्लीज इसे रियल ना समझें और ना ही गंभीरता से लें. सिर्फ एक अच्छा एक्टर बनने की कोशिश कर रहा हूं. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो पिछले साल उन्हें 'युध्रा' फिल्म में देखा गया था. 

PHOTO: Instagram @raghavjuyal