19 July 2025
Photo: Instagram/raghavjuyal
स्लो मोशन किंग के नाम से टीवी की दुनिया में मशहूर राघव जुयाल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे.
Photo:Instagram/raghavjuyal
जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान की इस फिल्म में वो दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे की भूमिका निभाने जा रहे हैं.
Photo:Instagram/raghavjuyal
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव जुयाल फिल्म किंग में जैकी श्रॉफ के बेटे के रोल की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. बचे हुए कुछ सीन की शूटिंग अक्टूबर में होगी और कुछ शूट अगले साल फिल्माए जाएंगे.
Photo:Instagram/raghavjuyal
बता दें कि फिल्म किंग का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. जो पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को शाहरुख के साथ देखा गया था.
Photo:Instagram/@iamsrk
वहीं फिल्म किंग में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. वहीं दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में नजर आएंगी.
Photo:Instagram/@iamsrk
फिल्म किंग में राघव जुयाल, शाहरुख खान, और जैकी श्रॉफ के साथ दीपिका पादुकोण के अलावा रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर और अभय वर्मा जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
Photo:Instagram/raghavjuyal
राघव जुयाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2024 में रवि उदयवार के निर्देशन में बनी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'युधरा' में देखा गया था.
Photo:Instagram/raghavjuyal