फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के वक्त राघव जुयाल और शहनाज गिल खूब ट्रेंड हुए.
राघव संग रिश्ते में शहनाज?
अब राघव ने एक इंटरव्यू में शहनाज संग अपने रिश्ते का सच बताया है. ये भी कहा कि वो सिंगल हैं.
ईटाइम्स से बातचीत में राघव ने कहा- शहनाज संग अफेयर की खबर गलत है. सलमान भाई ने प्रमोशन के दौरान मजाक किया था. जिसकी वजह से ये अफवाह उड़ने लगी.
शहनाज और मैंने मूवी में साथ काम किया था, बस इससे ज्यादा और कुछ नहीं. हम डेट नहीं कर रहे. मैं सिंगल हूं.
कुछ महीने में मेरी तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. मैंने काम से शादी कर ली है. अभी मैं सिंगल रहना चाहता हूं. रिलेशनशिप के लिए मेरे पास समय नहीं है.
राघव से पहले शहनाज ने भी डेटिंग की खबरों को गलत कहा था. शहनाज भी फिलहाल खुद को सिंगल बताती हैं.
शहनाज और राघव चाहे रिलेशन में होने की बात को नकारे, लेकिन ये सच है दोनों अच्छे दोस्त हैं. वे साथ में बहुत फन करते हैं.
दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं. जब भी साथ आते हैं उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब हंसाती है.