सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से ज्यादा इस फिल्म की स्टारकास्ट के लिंकअप की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं.
लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि शहनाज गिल और राघव जुयाल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के अफेयर की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.
Pic Credit: Getty Imagesराघव ने अब शहनाज संग अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. DNA को दिए इंटरव्यू में राघव ने कहा- जो इंटरनेट की चीजें हैं, वो मेरे तक नहीं आ पाती.
Pic Credit: Getty Images'मैं फिल्म के लिए आया हूं. मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक एक्टर, डांसर और होस्ट के तौर पर देखें. मेरा काम बोले बस.'
'बाकी ये सब चीजें (लिंक अप)...हैं या नहीं...और ये होगी भी नहीं, क्योंकि मेरे पास वक्त नहीं है. मैं डबल शिफ्ट में काम कर रहा हूं. '
'इन सबका वक्त नहीं है. इसलिए मैं सिर्फ अपनी फिल्म और अपने काम के बारे में ही बात करना चाहता हूं.'
राघव जुयाल की बात करें तो उन्होंने एक डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्हें रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लेकर पहचान मिली.
Pic Credit: Getty Imagesराघव डांस रियलिटी शोज को होस्ट भी कर चुके हैं. अब वो सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखेंगे.
शहनाज गिल भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं. अब देखते हैं फिल्म को लोगों का कितना प्यार मिलता है.