फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' चाहे नहीं चली. लेकिन इस मूवी ने राघव जुयाल और शहनाज गिल को चर्चा में ला दिया.
फिल्म में दोनों एक-दूसरे के अपोजिट दिखे. उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दमदार केमिस्ट्री दिखी. इसी के साथ उनके अफेयर की भी अटकलें हैं.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान ने शहनाज को लाइफ में मूवऑन करने को कहा था. लोगों ने इसे राघव-शहनाज के रिलेशन का हिंट माना.
अब राघव ने पंजाब की कटरीना कैफ को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वे और शहनाज सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राघव जुयाल ने इन खबरों को फालतू की चीजें बताया. उन्होंने कहा वे और शहनाज दोस्त से ज्यादा कुछ नहीं हैं.
राघव के मुताबिक, अफेयर की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. वे कहते हैं- मैं दूसरे दोस्तों के साथ भी ट्रैवल करता हूं, समय बिताता हूं.
''लेकिन उसके साथ (शहनाज) लोगों को ड्रामा क्रिएट करना था. मुझे नहीं पता ये क्या है. दुख होता है, बेचारी.''
राघव जुयाल ने बताया कि वे और शहनाज आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों साथ में खूब मस्ती और हंसी मजाक करते हैं.
राघव से पहले शहनाज भी इन खबरों को बेसलेस बता चुकी हैं. एक्ट्रेस कभी सिद्धार्थ शुक्ला के करीब थीं. उनकी मौत ने शहनाज को तोड़ दिया था.
सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज की लाइफ अब बैक टू नॉर्मल हो चुकी है. उनका पूरा फोकस करियर पर है.