26 Mar 2025
Credit: Raghav Juyal
एक्टर राघव जुयाल हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुए, जहां इन्हें बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड मिला. ये अवॉर्ड राघव के 'ग्यारह-ग्यारह' के लिए मिला है.
इस दौरान राघव ने बताया कि वो हर दिन जी रहे हैं. एक्टिंग जर्नी में उनके पास जो रोज आ रहा है, उन पलों को वो जी रहे हैं. हालांकि, उन्होंने खुद के लिए ये सब कुछ प्लान कभी नहीं किया था.
राघव ने कहा- मैं जन्म से एक्टर नहीं हूं. तुक्के से एक्टर बना हूं. मैंने कई सालों तक एक्टर्स के पीछे डांस किया है. कब वहां से नाचते-नाचते यहां तक पहुंच गया पता नहीं चला.
"मैंने इस इंडस्ट्री में कई लोगों से बहुत कुछ सीखा है. मैं एक ट्रेन्ड एक्टर नहीं हूं. काम करते हुए मैंने चीजों को सीखा है. मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा कभी नहीं गया."
"मैं नहीं जानता था कि मैं एक्टर बनूंगा. किसको क्या पता होता है कि उसके साथ क्या हो जाए. मैं शायद एक दिन अगर एक्टिंग को क्विट करूं तो खेती-बाड़ी करना चाहूंगा."
"मैं यही हूं. मैं जब भी इंडस्ट्री से थोड़ा दूर गया हूं तो लोगों ने मुझे याद किया है, मुझे पहचाना है और मेरा साथ भी दिया है. मैं एक डांस शो से काफी आगे आ चुका हूं."