दूल्हे राघव ने छूए परिणीति के पैर! शादी की रस्मों की तस्वीर दिल छू लेगी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक हो चुके हैं. उनकी बिग फैट पंजाबी वेडिंग की फोटोज सामने आ गई हैं और वायरल भी हो गई हैं.

शादी की फोटोज वायरल

नाव से बारात लेकर राघव, परिणीति को अपना बनाने निकले थे. अब दोनों की वेडिंग फोटोज पर सभी का ध्यान है.

कपल ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की. आइवरी कलर का लहंगा पहने परिणीति का ब्राइडल लुक हिट हो गया है. इस बीच एक और फोटो पर सबका ध्यान गया.

एक तस्वीर में दूल्हे राघव चड्ढा को दुल्हन परिणीति के पैर छूते देखा जा सकता है. वो शादी की कोई रस्म निभा रहे हैं.

इस फोटो में सात वचन की रस्म को देखा जा सकता है. फोटो में एक प्लेट पर 7 छोटी मटकियां रखी हैं. परिणीति का पैर इनपर है. जैसे जैसे वो पति राघव संग वचन ले रही हैं. वैसे-वैसे कपल इन्हें गिराता जा रहा है.

परिणीति और राघव की वेडिंग फोटोज ने फैंस का दिल छू लिया है. कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर खास मैसेज भी लिखा. 

फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नाश्ते की टेबल पर पहली बातचीत से हमारे दिलों को पता था. इस दिन का इंतजार बहुत लंबे वक्त से था. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनकर अच्छा लग रहा है.'

कपल ने ये भी लिखा, 'एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते. अब हमारी हमेशा साथ रहने की शुरुआत हो गई है.'

राघव-परिणीति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. फैंस दूल्हा-दुल्हन के लुक पर फिदा हो रहे हैं.