लवबर्ड्स परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को धूमधाम से हुई. कपल के वेडिंग वीडियोज और फोटोज वायरल हैं.
Credit: Instagram
परिणीति के फैनक्लब पर शादी का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें पति-पत्नी बनने के बाद कपल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आशीर्वाद लेते दिखा.
वीडियो में राघव AAP नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी दोनों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं.
AAP नेता संजय सिंह को भी वीडियो में देखा जाता है. वो भी न्यूलीवेड कपल को जिंदगीभर खुश रहने का आशीर्वाद देते हैं.
सभी के पैर छूने के बाद राघव चड्ढा उनका हाथ जोड़कर आभार भी जताते हैं. परिणीति भी हाथ जोड़कर सभी को नमन करती हैं.
राघव और परिणीति जिंदगीभर के लिए एक-दूजे का होने पर काफी खुश हैं. उनकी खुशी चेहरे पर साथ दिखती है.
बुधवार को कपल ने सोशल मीडिया पर जॉइंट स्टेटमेंट शेयर कर अपने फैंस का सभी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया था.
उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद कपल फिलहाल दिल्ली में है. अटकलें हैं कपल हनीमून पर नहीं जाएगा.
इसकी वजह दोनों का अपने काम में बिजी होना बताया जा रहा है. परिणीति जल्द अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई रवाना होंगी.