हीरो बनेंगे राघव चड्ढा, राजनीति के बाद फिल्मों में करेंगे डेब्यू? पत्नी परिणीति ने तोड़ी चुप्पी- वो हमेशा...

2 July 2025

Credit: @parineetichopra

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल हैं. दोनों के बीच का प्यार और बॉन्ड फैंस का दिल जीत लेता है. 

फिल्मों में एंट्री करेंगे राघव चड्ढा?

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों ही अलग-अलग प्रोफेशन से ताल्लुक रखते हैं. परिणीति एक एक्ट्रेस हैं, जबकि राघव चड्ढा राजनीति में एक्टिव हैं.

लेकिन राघव चड्ढा ने जबसे परिणीति को अपना हमसफर बनाया है, तभी से लोग ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि क्या कभी राघव चड्ढा फिल्मों में डेब्यू करेंगे? अब इस सवाल का जवाब खुद परिणीति ने दे दिया है. 

इंडिया टुडे \आज तक संग खास बातचीत में पति राघव चड्ढा के बॉलीवुड डेब्यू पर परिणीति ने हंसते हुए कहा- राघव सच में बहुत ज्यादा गुड लुकिंग हैं. 

'लोग मुझसे मजाक-मजाक में कहते हैं कि उन्हें (राघव चड्ढा) को फिल्मों में होना चाहिए. हम ये बात सुनकर हमेशा मुस्कुरा देते हैं, क्योंकि हमें ये बात बहुत स्वीट लगती है.' 

'लेकिन उनका जो काम है, वो वही कर रहे हैं. वो अपनी पॉलिटिक्स को फॉलो कर रहे हैं और वो हमेशा वही करेंगे.'  

'राघव एक बहुत बड़े देशभक्त हैं. वो अपने देश की सेवा करना चाहते हैं. उनका यही कहना है कि आप अपना काम करिए और मैं अपना काम करूंगा.'