परिणीति से होती है राघव की लड़ाई, कौन सुलझाता है झगड़ा? बोले- पत्नी हमेशा...

5 FEB 2024

Credit: Instagram

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पिछले साल उदयपुर में लैविश वेडिंग की थी. दोनों हैप्पिली मैरिड लाइफ बिता रहे हैं.

राघव ने खोला सीक्रेट

लेकिन आम कपल की तरह परिणीति-राघव के बीच भी मनमुटाव या कभी झगड़े होते रहते हैं.

बेशुमार प्यार के बीच लड़ाई को कपल किस तरह सुलझाता है. इसका अब खुलासा हो गया है.

हाल ही में हुए ICC यंग लीडर्स फोरम में परिणीति-राघव ने शिरकत की. यहां राघव ने बताया शादी ने उन्हें क्या सिखाया.

वो कहते हैं- शादी के शुरुआती सालों में मैंने ये महसूस कर लिया है पत्नी ही हमेशा सही होती है.

इसलिए अगर आपको ये बात समझ आ जाए तो फिर मतभेद पैदा होने का सवाल नहीं है. पति की ये बात सुन परिणीति हंसने लगती हैं.

फिर राघव ने कहा- यकीनन हमारे बीच भी असहमति होती है. लेकिन हम कोशिश करते हैं लड़ाई को सुलझाए बिना सोए नहीं.

अगर बहस होती है या तो मैं अपने विचार रखकर परिणीति को मनाने की कोशिश करता हूं या फिर वो मुझे. वरना रेयर केस में हम दोनों असहमत होने पर सहमत होते हैं.

ऐसे हम अपनी लड़ाई को सुलझाते हैं. किसी भी बड़ी या छोटी लड़ाई को सुलझाने का ये ही सबसे अच्छा प्रैक्टिकल तरीका है.