केजरीवाल की बधाई का 24 घंटे बाद राघव चड्ढा ने दिया जवाब, लिखा- परिणीति की तरफ से...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 मई 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा नए ट्रेडिंग कपल हैं. 13 मई को दोनों की सगाई हुई. जिसमें राजनीतिक जगत के नामी सेलेब्स पहुंचे.

राघव ने जताया आभार

कपल को सगाई की मुबारकबाद देने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे. वे फैमिली संग सगाई में शामिल हुए थे.

इवेंट अटेंड करने के बाद दिल्ली के सीएम ने ट्विटर पर राघव-परिणीति संग फोटोज शेयर कर कपल को बधाई दी थी.

केजरीवाल ने लिखा था- जिंदगी के नए सफर की शुरुआत पर आप दोनों को बहुत शुभकामनाएं. ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें. भगवान की बनाई आपकी ये खूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे.

केजरीवाल की बधाई का अब राघव चड्ढा ने 24 घंटों बाद जवाब दिया है. उन्होंने AAP नेता को दिल से शुक्रिया कहा.

राघव चड्ढा ने लिखा- सर, आपने अपना आशीर्वाद देकर हमारे खास दिन को और भी खास बना दिया. परिणीति और मेरी तरफ से आपका और आपके परिवार का तहे दिल से आभार.

''आपका ये छोटा सा साथी, आज जीवन की एक नयी पारी शुरू कर रहा है, कामना करता हूं कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही सदा बना रहे.''

परिणीति और राघव की सगाई की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को दमदार लगी.

फैंस को अब बस परिणीति-राघव को दूल्हा-दुल्हन के लिबास में देखने का इंतजार है. उनकी शादी की डेट अभी सामने नहीं आई है.