क्या करते हैं राघव चड्ढा के होने वाले साले? लुक्स में हीरो से कम नहीं परिणीति के भाई

फोटो: इंस्टाग्राम

24 Sept 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा AAP नेता राघव चड्ढा की हमसफर बनने जा रही हैं. दोनों सात फेरे लेकर  दो से एक होने वाले हैं.

क्या करते हैं राघव चड्ढा के साले?

परिणीति-राघव 24 सितंबर को उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचा रहे हैं. कपल को शादी के जोड़े में देखने के लिए फैंस बेकारार हैं.

लेकिन दुल्हन-दूल्हा के साथ परिणीति के दोनों भाई भी अपने गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. राघव चड्ढा के दोनों साले उन्हीं की तरह काफी हैंडसम हैं.

परिणीति चोपड़ा के एक भाई का नाम सहज चोपड़ा है. सहज एक इंटरप्रेन्योर हैं.

सहज का दिल्ली में फूड एंड ट्रैवल का बिजनेस हैं. परिणीति कई बार अपने भाई के बिजनेस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करती दिख चुकी हैं. 

परिणीती के सबसे छोटे भाई का नाम शिवांग चोपड़ा है. शिवांग गुड लुकिंग होने के साथ एक डॉक्टर भी हैं.

उन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की है. वो लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहते हैं.

परिणीति अपने दोनों भाइयों के बेहद करीब हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही भाइयों संग तस्वीरें शेयर करके उनपर प्यार लुटाती नजर आती हैं.

परिणीति की सगाई में भी उनके दोनों भाइयों ने खूब रौनक जमाई थी. अब एक्ट्रेस की शादी में दोनों धमाल मचा रहे हैं.

आपको परिणीति के भाई और राघव चड्ढा के साले साहब कैसे लगे?