चड्ढा परिवार की बहू बनकर परिणीति चोपड़ा काफी खुश हैं. शादी के बाद परिणीति और राघव चड्ढा एक ड्रीम लाइफ गुजार रहे हैं.
सोशल मीडिया पर परिणीति-राघव की सूफी नाइट का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा की मां संग डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो में परिणीति ग्रे और सिल्वर शरारा सूट में देखी जा सकती हैं, जबकि प्रियंका की मां अनारकली सूट में काफी स्टनिंग लग रही हैं.
परिणीति और मधु चोपड़ा दोनों ही शादी के जश्न में डूबी हुई हैं और खुशी से एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस कर रही हैं.
परिणीति और मधु चोपड़ा का ये डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश हैं.
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- वाह दिन बन गया. दूसरे ने लिखा- आप दोनों छा गईं.
परिणीति चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने 24 सितंबर को उदयपुर में शाही अंदाज में राघव चड्ढा संग शादी रचाई थी.
कपल की शादी को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक उनके वेडिंग फोटोज और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
बीते दिन एक्ट्रेस के बर्थडे पर भी राघव चड्ढा ने लेडी लव संग कई थ्रोबैक फोटो शेयर करके उन्हें विश किया था. दोनों एक दूसरे के साथ मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.