जयमाला लेकर आईं परिणीति, देखते रह गए राघव चड्ढा, दिल छू लेगा वीड‍ियो

28 Sept 2023

Credit: Parineeti Chopra Instagram

24 सितंबर को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए.

दुल्हन को देखकर खुश हुए राघव

कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर त्योहार सा माहौल बना दिया है. खुशियों के इस माहौल में राघव-परिणीति की वेडिंग का एक नया वीडियो सामने आया है. 

 इस वीडियो में आइवरी कलर का लहंगा पहने हुए परिणीति मंडप की ओर आगे बढ़ती दिख रही हैं.

अपनी लेडी लव को वेडिंग आउटफिट में देखकर राघव काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में दूल्हे राजा परिणीति को जल्दी-जल्दी उनके पास आने के लिए कहते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस आगे बढ़ती हैं और अपने दोनों भाईयों का हाथ थामकर अपने पिया जी तक पहुंच जाती हैं. 

इसके बाद राघव अपनी लेडी लव का हाथ थामते हैं और उन्हें स्टेज पर साथ ले जाते हैं. यही नहीं, राघव ने परिणीति को माथे पर Kiss करके उन पर प्यार भी लुटाया. 

शादी में मौजूद परिवार और मेहमान राघव-परिणीति के खुशनुमा लम्हे को अपने कैमरे में कैदते रहे. वीडियो में परिणीति की सास और पिता भी दूल्हा-दुल्हन को देखकर काफी खुश दिखे. 

शादी के अनसीन वीडियोज और फोटोज देखकर पता चल रहा है कि परिणीति-राघव ने अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.