फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हमेशा के लिए दो से एक हो गए हैं. कपल ने उदयपुर के द लीला पैलेस में ग्रैंड वेडिंग करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है.
राघव ने परिणीति को किया Kiss
परिणीति-राघव की शादी की तस्वीरें देखने के लिए फैंस बेकरार थे. लेकिन अब आखिरकार कपल ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कर दी हैं.
परिणीति ने अपनी रॉयल वेडिंग में आइवरी कलर का लहंगा पहना. शादी के जोड़े में परिणीति किसी परी से कम नहीं लग रहीं.
एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग लुक को हैवी मल्टी लेयर्ड नेकपीस के साथ कंप्लीट किया है. मांग में टीका और हाथों में कंगन पहने परिणीति स्टनिंग लग रही हैं.
परिणीति ने अपने बालों को खुला रखा और लाइट मेकअप के साथ अपने ब्राइडल लुक को फाइनल टच दिया.
राघव चड्ढा की बात करें तो उन्होंने अपना वेडिंग लुक सिंपल और एलीगेंट रखा. क्रीम कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी में वो काफी जंच रहे हैं.
परिणीति और राघव मंडप में रोमांटिक होते भी नजर आए. राघव ने अपनी लेडी लव परिणीति को प्यार से Kiss किया.
परिणीति-राघव एक दूसरे की बांहों में खोए हुए देखे जा सकते हैं. दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.
फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. शादी में कपल का रोमांस देखकर फैंस की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.
राघव चड्ढा और परिणीति को शादी की बहुत-बहुत बधाई.