'घर जाऊंगा तो मार खानी पड़ेगी', परिणीति से जुड़े इस सवाल पर बोले राघव चड्ढा

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटीशियन राघव चड्ढा ने मई के महीने में सगाई की थी. अब दोनों 23-24 सितंबर को शादी रचाने जा रहे हैं. 

कैसे हुई परिणीति से राघव की मुलाकात?

हाल ही में एक इंटरव्यू में राघव ने परिणीति से शादी पर खुशी जाहिर की. जब उनसे पूछा गया कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई तो इसका जवाब देते हुए वह ब्लश करने लगे. 

राघव ने कहा- आप देश के फ्यूचर के बारे में बात कर रहे थे, अब आप मेरे फ्यूचर पर आ गए. देखिए, सारी चीजें आज आप मेरे से मत पूछिए.

"मैं घर जाऊंगा तो मार खानी पड़ेगी कि सारे जवाब देकर आ गए. लेकिन मैं बस इतना जरूर कहना चाहूंगा कि हम जैसे भी मिले, वो मैजिकल था."

"काफी ऑर्गैनिकली हम दोनों की मुलाकात हुई. मैं हर रोज भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरी लाइफ में परिणीति को दिया."

"मैं बहुत खुश हूं लाइफ में. भगवान ने सबकुछ दिया है. बहुत बड़ी ब्लेसिंग है. मैं खुश हूं कि परिणीति मुझे लाइफ पार्टनर के रूप में मिलीं."

"जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि मैं हर रोज भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि परिणीति मेरी लाइफ का हिस्सा हैं."

शादी कब है? यह सवाल करने पर राघव ने कहा- मैं अभी बस इतना कह सकता हूं कि मैं देश से ज्यादा खुश हूं कि शादी होने जा रही है. 

बता दें कि बीते महीने दोनों उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर गए थे. दोनों ने वहां पूजा भी की थी.