आम आदमी पार्टी के पॉपुलर नेता राघव चड्ढा की अपनी लेडीलव परिणीति चोपड़ा संग शादी हो चुकी है. कपल के वेडिंग फोटोज वायरल हैं.
सोशल मीडिया पर बस राघव और परिणीति ही छाए हुए हैं. दोनों की उदयपुर में हुई रॉयल वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो ट्रेंड हो रहे हैं.
कपल की शाही शादी में राजनीतिक जगत के सितारों की धूम रही. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शादी की रौनक बढ़ाई.
दोनों नेता राघव-परिणीति की शादी में अपने परिवार संग पहुंचे थे. इंस्टा पर वेडिंग का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है. जिसमें राघव भांगड़ा कर रहे हैं.
दूल्हे राजा राघव का ढोल-नगाड़ों पर वेलकम किया जा रहा है. उनके साथ सीएम केजरीवाल, भगवंत मान, AAP नेता संजय सिंह नजर आ रहे हैं.
राघव और केजरीवाल तालियां बजा रहे हैं. सीएम भगवंत मान भी इस सेलिब्रेशन को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
राघव की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखती है.शादी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं.
राघव ने शादी में क्रीम कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी पहनी. वहीं परिणीति ने आइवरी कलर का स्टनिंग लहंगा पहना.
उदयपुर में ग्रैंड शादी के बाद कपल दिल्ली लौट चुका है. ससुराल में परिणीति का जोरदार स्वागत किया गया.