राघव-परिणीति इस होटल में रॉयल अंदाज में करेंगे शादी, PHOTOS

23 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

24 सितंबर का दिन बॉलीवुड फैंस के लिए खास होने वाला है. इस दिन AAP नेता राघव चड्ढा, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को अपनी दुल्हनिया बनाने वाले हैं. दोनों की शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में हो रही है.

आलीशान होटल में होगी शादी

इस बीच बताया जा रहा है कि परिणीति और राघव ने उदयपुर के द लीला पैलेस को ही अपने वेडिंग वेन्यू के तौर पर क्यों चुना. इसके पीछे का कारण इस जगह का प्रकृति की गोद में होना है. ये होटल हर तरफ से पिछोला झील और अरावली के पहाड़ों से घिरा हुआ है.

इस होटल के महाराजा और रॉयल सुइट्स सबसे खास हैं. ये दोनों ही सुइट्स इतने बड़े हैं कि इनके बराबर के बंगले बनाए जा सकते हैं. रॉयल सुइट में सुनहरा गुंबद है. इसके साथ ही शीशे से बना टिकरी आर्ट है, जो मेवाड़ की संस्कृति को दर्शाता है.

राघव और परिणीति की शादी 24 सितंबर को होनी है. इससे पहले पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी होगी. इसके बाद राघव चड्ढा अपनी दुल्हन परिणीति चोपड़ा को होटल ताज से लेकर निकलेंगे. दोनों बोट राइड करते हुए लीला पैलेस पहुंचेंगे.

लीला पैलेस होटल पिछोला झील के नजदीक है. इसके सुइट से झील, होटल ताज और सिटी पैलेस देखा जा सकता है. इस होटल में तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू हैं. मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़, इन तीनों में भी शादी की रस्में होंगी.

 इसमें किंग साइज बाथटब के साथ एक मसाज पार्लर और लेकसाइड व्यू वाला पूल भी है. इसके साथ ग्रैंड हेरिटेज व्यू बालकनी रूम भी जुड़ा हुआ है.

रॉयल सुइट की बात करें तो ये 1800 स्क्वायर फुट में बना है. इसकी तीसरी मंजिल से अरावली के पहाड़ और पिछोला झील को साथ देखा जा सकता है. इसके कमरे की दीवारें मेवाड़ के स्पेशल टिकरी आर्ट से सजी हैं. 

इसके गुंबद और मार्बल को गोल्ड आर्टवर्क से सजाया गया है. इसमें मास्टर बेडरूम, मार्बल बाथरूम और जकूजी है. साथ ही आपको प्राइवेट बटलर भी मिलता है. 

डुप्लेक्स सुइट के बारे में बताएं तो, इसके लिविंग रूम में इंडियन आर्टवर्क है. लिविंग रूम पूल से भी जुड़ा हुआ है. यहां से आपको सिटी पैलेस और दूसरी हेरिटेज बिल्डिंग्स दिखती हैं. 

इसमें एक मास्टर बेडरूम और वॉक इन शावर और बाथटब के वाला बाथरूम है. इसमें आपको रॉयलिटी देखने मिलती है क्योंकि इस सुइट में अलग वॉर्डरोब और वैनिटी काउन्टर है. 

जैसे पुराने जमाने में राजा-महाराजा का स्वागत किया जाता था, उसी अंदाज में आज होटल लीला पैलेस में मेहमानों का स्वागत होता है. आर्टिस्ट गाना गाते हैं और मेहमानों पर फूलों की बारिश की जाती है.

23 और 24 सितंबर को राघव और परिणीति की शादी की रस्में पूरी होंगी. 24 की शाम कपल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो जाएगा. इसके बाद चंडीगढ़ और दिल्ली में दोनों वेडिंग रिसेप्शन करेंगे.