'रफूचक्कर' में मनीष पॉल की बेहतरीन एक्टिंग, पर चर्चा में है ये साउथ एक्ट्रेस 

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इन दिनों JioCinema पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन सीरीज देखने को मिल रही हैं. मनीष पॉल स्टारर वेब शो 'रफूचक्कर' की भी काफी चर्चा हो रही है.

'रफूचक्कर' की एक्ट्रेस की चर्चा

सीरीज में मनीष पॉल ठग पवन कुमार बावरिया का रोल निभाते दिखे, जो भ्रष्ट और अमीर लोगों को ठगता है. सीरीज के लिए उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन भी किया, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. 

इसमें कोई दोराय नहीं कि मनीष पॉल ने सीरीज में बेहतरीन अभिनय किया है. पर सीरीज में इंस्पेक्टर शौर्या चौटाला का रोल निभाने वाली अक्षा परदासनी की भी हर तरफ बातें हो रही हैं. 

'रफूचक्कर' में अक्षा एक दबंग पुलिस अफसर के रोल में सबका ध्यान खींचती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से मनीष पॉल और सुशांत सिंह जैसे एक्टर को तगड़ी टक्कर दी. 

ये इसलिए, क्योंकि अक्षा बचपन से ही एक्टिंग का सपना देखती थीं और आज उसे पूरा भी कर रही हैं. अक्षा ने 8वीं क्लास से मॉडलिंग शुरू कर दी थी. 

जब वो 10वीं क्लास में पहुंचीं, तो उन्हें मलयालम फिल्म गोल से एक्टिंग डेब्यू करने का मौका मिला. साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने के बाद उन्होंने ओटीटी की ओर रुख किया. 

अक्षा 'काठमांडू कनेक्शन सीजन-2' और 'जामताड़ा' जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं. 'जामताड़ा' में भी उन्होंने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी, जिसे खूब पसंद किया गया. 

 'जामताड़ा' के बाद जब अक्षा को 'रफूचक्कर' ऑफर हुई, तो उन्होंने शुरुआत में सीरीज के लिए ना कह दिया था. उन्हें लगा कि कहीं उनकी इमेज एक किरदार में बंध कर ना रह जाए. 

पर फिर उन्होंने सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़ी और 'रफूचक्कर' में शौर्या चौटाला के रोल के लिए हां कह दिया. अब हर ओर उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है. 

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में फर्क पर बात करते हुए बताया, साउथ में अनुशासन से काम होता है. पर बॉलीवुड में बहुत कम लोग समय पर शूटिंग शुरू करते हैं.