PAK एक्टर्स को भी बुला लें? पा‍किस्तानी क्र‍िकेटर्स के वेलकम पर बोले डायरेक्टर

29 Sept 2023

Credit: Rahul Dholakia Instagram

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद पहुंच चुके हैं, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. 

डायरेक्टर ने उठाया सवाल?

एक ओर PAK क्रिकेटर्स ने देश की जमीं पर कदम रखा. दूसरी ओर 'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने एक बड़ा सवाल पूछ लिया.  

निर्देशक ने X पर लिखा- अब जब पाकिस्तानी क्रिकेटर आधिकारिक तौर पर यहां आ गए हैं, तो क्या पाकिस्तानी एक्टर्स को फिल्म के लिए बुला सकते हैं?

या फिर अगर संगीतकारों को परफॉर्मेंस देनी हो तो उन्हें भी बुलाया जा सकता है?

डायरेक्टर के इस ट्वीट से इतना पता चल रहा है कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के भारत आने से कुछ खास खुश नहीं है. या फिर ये उनकी पुरानी नाराजगी है. 

बता दें कि 2017 में राहुल की 'रईस' फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान लीड रोल में थीं. 

'रईस' की रिलीज से पहले माहिरा को फिल्म प्रमोशन का मौका नहीं मिला था, क्योंकि उससे पहले ही उरी हमले के बाद उन्हें पाकिस्तान लौटना पड़ा था.

उरी अटैक के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था. अब डायरेक्टर के इस सवाल का क्या असर होता है, इसका इंतजार सबको रहेगा.