2 बार झेला तलाक का दर्द, स्क्रीन से गायब ये एक्ट्रेस, पहचानना मुश्किल

29 June 2024

Credit: Radhika

वेतरन एक्टर राधिका सरथकुमार क्या आपको याद हैं? ये वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऋषि कपूर की फिल्म 'नसीब अपना अपना' में उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार अदा किया था. 

इतनी बदल गई एक्ट्रेस

1986 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कई लोगों का दिल जीता था. पर ये एक्टिंग से दूर हैं. पर करियर में काफी कुछ अलग चीजें कर रही हैं, जिसके चलते ये सुर्खियों में आ गई हैं. 

राधिका, साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. पर एक्टिंग के बाद इन्होंने अपना करियर राजनीति की ओर मोड़ लिया. साल 1985 में राधिका ने मलयालम एक्टर-प्रोड्यूसर प्रताप पोथेन से शआदी की थी.

दोनों के बीच नहीं बनी तो रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद राधिका ने ब्रिटिश नेशनल रिचर्ड हार्डी से शादी की. पर दोनों का कुछ साल बाद तलाक हो गया.

इसके बाद साल 2001 में राधिका ने बॉडीबिल्डर सरथकुमार रंगानाथन से शादी रचाई. एक्टर कम फिल्ममेकर और राजनेता भी ये हैं. दोनों ने दो तमिल फिल्मों में साथ काम किया है

इनका एक बेटा और बेटी है. बेटी की शादी क्रिकेटर अभिमन्यू माथुर से हुई थी. राधिका ने हिंदी सिनेमा में भी अपना सिक्का जमाया. ऋषि कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ इन्होंने काम किया.

बीच में किसी फ्रॉड के केस में राधिका को एक साल की जेल और 5 करोड़ जुर्माना भी भरना पड़ा. लेकिन जेल जाने के अगले ही दिन उन्हें कोविड-19 हो गया तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.