कॉकटेल पार्टी में राधिका का स्टनिंग लुक, पहना क्रिस्टल जड़ा गाउन, इस एक्ट्रेस का लुक किया री-क्रिएट

2 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की पहली रात धमाकेदार जश्न हुआ. कपल की कॉकटेल पार्टी में पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी परफॉरमेंस से रंग जमाया.

राधिका ने पहनी ये ड्रेस

इस शाम के लिए राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत गाउन पहना था. पिंक कलर के इस एम्बेलिश ऑफ शोल्डर गाउन में राधिका कमाल लग रही थीं. उनका लुक अब वायरल हो गया है.

राधिका मर्चेंट के लुक के चर्चे इसलिये भी हो रहे हैं क्योंकि ये हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली के मेट गाला 2022 के लुक से मिलता-जुलता था. इस कस्टम मेड गाउन के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.

एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने 2022 के मेट गाला में फैशन आइकन ब्रैंड वर्साची के Atelier Versace ट्यूल कॉलम ड्रेस को पहना था. अब इसी के कस्टम मेड गाउन को राधिका ने पहना है.

ब्लेक लाइवली का आउटफिट डबल साइड वाला था. उन्होंने मेट गाला 2022 के रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए गाउन को खोला था. इससे पिंक के बाद उसकी ब्लू साइड भी देखने को मिली.

इस ही गाउन को राधिका मर्चेंट ने अपनी कॉकटेल पार्टी में री-क्रिएट किया. वर्साची ब्रैंड के बनाए इस कस्टम आउटफिट में क्रिस्टल, मेटालिक लेदर और कॉपर फॉइल लगी थी.

सोशल मीडिया पर हर तरफ अनंत और राधिका की कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें छाई हुई हैं. राधिका मर्चेंट का गाउन फैंस का दिल जीत रहा है. यूजर्स उन्हें प्रिंसेस बुला रहे हैं.