नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट का समापन हो गया है. NMACC में देशभर ही नहीं विदेश की भी बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
लेकिन इस दौरान अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने अपने स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया.
राधिका इवेंट के आखिरी दिन लग्जुरियस ब्रांड Dolce & Gabbana का जम्पसूट पहने नजर आईं.
राधिका का अंदाज इतना स्टाइलिश और एलिगेंट था कि हर किसी की नजर उन पर टिक गई.
राधिका मर्चेंट ने इस मल्टी कलर प्रिंटेड जम्पसूट के साथ एक लॉन्ग जैकेट कैरी किया.
गले में स्टडेड नेकलेस, कानो में ईयररिंग्स, फेस कट को हाइलाइट करता मेकअप और हाई पोनीटेल में बंधे बाल.
राधिका की फोटोज देखते ही देखते वायरल हो गई हैं. हर कोई उनके अंदाज से इम्प्रेस नजर आया.