3 April, 2023 PC: Instagram

खत्म हुआ नीता अंबानी का इवेंट, होने वाली बहू ने लूटी लाइमलाइट, जम्पसूट में दिखा स्टाइलिश अंदाज

राधिका ने लूटी महफिल

नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट का समापन हो गया है. NMACC में देशभर ही नहीं विदेश की भी बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन इस दौरान अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने अपने स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया. 

राधिका इवेंट के आखिरी दिन लग्जुरियस ब्रांड Dolce & Gabbana का जम्पसूट पहने नजर आईं. 

राधिका का अंदाज इतना स्टाइलिश और एलिगेंट था कि हर किसी की नजर उन पर टिक गई. 

राधिका मर्चेंट ने इस मल्टी कलर प्रिंटेड जम्पसूट के साथ एक लॉन्ग जैकेट कैरी किया. 

गले में स्टडेड नेकलेस, कानो में ईयररिंग्स, फेस कट को हाइलाइट करता मेकअप और हाई पोनीटेल में बंधे बाल. 

राधिका की फोटोज देखते ही देखते वायरल हो गई हैं. हर कोई उनके अंदाज से इम्प्रेस नजर आया.