26 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम


बनारसी लहंगे में दिखीं अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी, राधिका की सादगी ने जीता दिल

ईशा अंबानी की पार्टी में पहुंचीं राधिका 

रविवार को मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के घर के बाहर स्पॉट किया गया. 

राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की ग्रैंड पार्टी का हिस्सा बनने उनके घर पहुंची थीं. 

खास मौके पर राधिका मर्चेंट ने पेस्टल कलर का लहंगा चोली पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं.

 बनारसी लहंगे के साथ अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका ने मिनिमल मेकअप किया हुआ था. 

बनारसी लहंगा, मिनिमल मेकअप के साथ राधिका मर्चेंट ने डायमंड नेकलेस और मैचिंग स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हुए थे.


स्टाइलिश आउटफिट, ज्वैलरी और मेकअप के साथ राधिका ने ट्रेंडी हेयरस्टाइल भी बनाया था, जिससे उनका लुक कंप्लीट नजर आया. 

 राधिका मर्चेंट जब भी किसी फंक्शन में आई हैं, उन्होंने अपनी सादगी से फैंस का दिल जीता है. 

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शाही पार्टी में भी राधिका मर्चेंट सबसे अलग नजर आईं. इसके अलावा उनके चेहरे पर जो स्माइल होती है, उसकी तारीफ में कुछ भी कहना कम लगता है. 

19 जनवरी को राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने दोस्तों-परिवार की मौजदूगी में 'एंटीलिया' में सगाई की थी. जल्द ही अनंत-राधिका शादी करके अपना नया सफर शुरू करेंगे.