राध‍िका की स्पेशल स्पीच में इस फ‍िल्म का ह‍िट डायलॉग, समझाए सच्चे साथी के मायने

7 March 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन अब तक चर्चा में है. सोशल मीडिया में जश्न के कई इनसाइड वीडियोज-फोटोज छाए हुए हैं. 

चर्चा में राधिका मर्चेंट की स्पीच

1 से 3 मार्च तक चलने वाले भव्य समारोह में अंबानी परिवार ने अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीता.

श्वेता तिवारी 

जश्न के पहले दिन कॉकटेल नाइट में अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने दिल को छू लेने वाली स्पीच देकर फैंस का दिल जीत लिया था. 

श्वेता तिवारी 

राधिका ने अपने ड्रीम मैन अनंत की तारीफ में खास बाते कही थीं, जिसमें उन्होंने शादी और एक सच्चे पार्टनर की महत्वता भी समझाई थी. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राधिका मर्चेंट की इमोशनल स्पीच हॉलीवुड फिल्म 'Shall We Dance?' के डायलॉग्स से इंस्पायर थी, जिसमें रिश्तों की खूबसूरती को बताया गया था. 

श्वेता तिवारी 

स्पीच में राधिका कहती दिखीं- किसी ने एक बार मुझसे कहा था, 'जब आपको कोई साथी मिल जाता है, तो आपको वास्तव में क्या हासिल होता है? आप जो भी हासिल करते हैं वो आपकी जिंदगी का गवाह बन जाता है. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन जब आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है, जो हर चीच में आपका ख्याल रखने का वादा करता है, चाहे कुछ अच्छा हो, बुरा हो, खूबसूरत हो, बहादुर हो, दुखद हो या फिर सांसारिक...

श्वेता तिवारी 

आप कहते हो-आप मुझे हर दिन देखते हो. अपकी लाइफ अननोटिस नहीं रहेगी, क्योंकि मैं हर बात नोटिस करूंगा.

श्वेता तिवारी 

राधिका ने आगे कहा था- अनंत मैं ब्लेस्ड फील करती हूं कि मुझे आपकी जिंदगी को करीब से देखने का मौका मिला. 

श्वेता तिवारी 

राधिका ने अपनी स्पेशल स्पीच में 'Shall We Dance?' के डायलॉग्स जोड़कर उसे और भी खूबसूरत बना दिया. 

श्वेता तिवारी