8 Mar 2024
फोटो- सोशल मीडिया
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी की चर्चा अबतक हो रही है. सेलिब्रेशन्स के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर आ रहे हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें राधिका, अनंत से अपने प्यार का इजहार एक खास अंदाज में करती नजर आ रही हैं.
पास में शाहरुख खान खड़े हैं. वही, राधिका से कहते हैं कि मेरा एक डायलॉग बोलकर अनंत को अपने प्यार का इजहार कर दो.
राधिका कहती हैं कि मैं नर्वस हो रही हूं. थोड़ा शरमाती हैं फिर शाहरुख खान की एक फिल्म का डायलॉग वो बोलती हैं- इतनी शिद्दत से तुझे पाने की कोशिश की है...
अनंत भी राधिका पर प्यार नौछावर करते नजर आते हैं. दोनों का ये क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. शाहरुख भी राधिका की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
बराधिका ने ऑफ शोल्डर गोल्डन शिमरी लहंगा पहना है. डायमंड नेकलेस और बालों को पोनीटेल स्टाइल में बांधा हुआ है.
वहीं, अनंत ने ब्लू शिमरी शेरवानी और जैकेट पहनी है. राधिका पर वो प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. पास खड़े शाहरुख ब्लैक पठानी कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं.