3 MAR 2024
Credit: Instagram
राधिका मर्चेंट का फैशन सेंस लाजवाब है. वो हमेशा ही कुछ ऐसा स्टाइल लेकर आती हैं कि हर किसी की ध्यान खींच लेती हैं.
दूसरे दिन के सेलिब्रेशन में राधिका के लुक ने सभी को इम्प्रेस किया. जो कि बेहद महंगा था. उन्होंने मल्टी कलर ड्रेस पहनी थी.
राधिका का पूरा लुक, आउटफिट से लेकर चश्मा और जूते सभी बेहद एक्सपेंसिव थे. इनकी कीमत सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे.
राधिका ने गाला नाइट की आफ्टर पार्टी के लिए रेड होली फ्रिंज्ड हॉल्टर नेक जॉर्जेट मिनी ड्रेस पहनी थी.
आशीष गुप्ता की डिजाइन की इस ड्रेस की कीमत यूरो में है. भारतीय करंसी के मुताबिक ये 2 लाख 23 हजार तक की कीमत वाली है.
इसके साथ राधिका ने Lurum ग्रीन सैटिन पॉइंटेड टो-फ्रंट स्ट्रैप वाला म्यूल्स पहना था, जिसपर क्रिस्टल जड़ा था.
इस हाई हील स्टीलेटोज की कीमत 1850 हजार डॉलर है. भारतीय करंसी के मुताबिक ये शूज एक लाख 52 हजार के हैं.
वहीं इस पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हुए राधिका ने कार्टियर के विंटेज रिमलेस हार्ट शेप सनग्लासेज कैरी किए थे, जो कि एक लाख 73 हजार का है.
राधिका-अनंत की शादी इसी साल जुलाई में होनी है. फिलहाल कपल जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन्स को एंजॉय कर रहा है.