'आपने संवारी जिंदगी', राधिका ने मुकेश अंबानी को बुलाया पापा, हुईं इमोशनल 

5 MAR 2024

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार के कितने करीब हैं, इसकी झलक उनकी स्पीच से ही मिल जाती है. 

मुकेश के छलके आंसू

प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज के पहले दिन कॉकटेल नाइट के दौरान दी स्पीच में राधिका ने मुकेश अंबानी का भी जिक्र किया. 

राधिका ने बताया कि मुकेश अंबानी उनके कितने करीब हैं, वो उन्हें पिता की तरह मानती है. 

राधिका ने मुकेश अंबानी को पापा कहकर बुलाया. वो बोलीं- पापा, आपसे बेहतर एनकरेज करने वाला शख्श और कोई नहीं है. 

आपने जिस तरह से हमारी जिंदगी संवारी है, हमारे अंदर के कॉन्फिडेंस को प्यार और सहजता से जिंदा रखा है. 

आपने जैसे एक सबसे अच्छा पिता और पति बनकर एक एग्जाम्पल सेट किया है, आप नहीं जानते, मैं इसे हमेशा याद रखूंगी. 

आपको पता भी नहीं, आप मेरी लाइफ में एक पिता के समान हैं. ये बहुत पहले से हो चुका है. मैं उम्मीद करती हूं हर किसी को आप जैसा चैम्पियन मिले. 

राधिका की प्यारभरी स्पीच सुनकर मुकेश अंबानी भी इमोशनल हो गए. उनके आंखें नम दिखाई दी. 

वहीं वहां बैठे सभी गेस्ट ने खूब तालियां बजाई. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. राधिका की स्पीच हर किसी को पसंद आ रही है.