7 Mar 2024
फोटो- सोशल मीडिया
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जामनगर में 3 दिन का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन किया. इसमें बॉलीवुड के सभी सेलेब्स शामिल हुए. इसके बाद एक एक्स्टेंडिड बैश रखा गया, जिसमें रिलायंस कंपनी के लोग आए थे.
Vogue संग बातचीत में राधिका ने इस सेलिब्रेशन से जुड़ी कई खास डिटेल्स बताई हैं. राधिका ने बताया कि करीब 1500 लोग इसमें आए. इंटरनेशनल पॉपस्टार्स से लेकर सलमान, शाहरुख ने समा बांधा.
"जामनगर हम लोगों ने इसलिए चूज किया, क्योंकि यहां से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई. रूट्स से हम कनेक्टेड फील करना चाहते थे. फैमिली की लेगेसी को आगे बढ़ाना चाहते थे."
"अनंत अपना ज्यादातर समय जामनगर में बिताते हैं और ये जगह उनके दिल में स्पेशल प्लेस रखती है. यहां अनंत काम करते हैं और हम दोनों ही अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय यहीं बिताते हैं."
"यहीं अनंत की दादी कोकिलाबेन ने जन्म लिया था. हमारे दिलों में ये जगह बहुत करीब है. ये हमारी कर्मभूमि है. 3 दिन का ये फंक्शन 3 महीनों में प्लान किया गया."
"नीता आंटी और मनीष ने मिलकर इसे प्लान किया. प्री वेडिंग हस्ताक्षर सेरेमनी में मैंने जो लहंगे के साथ वेल पहनी थी वो असली सोने के धागे से बनी थी."
"मनीष ने बनारस में इसे बनवाया था, जिसे बनकर तैयार होने में 6 महीने का समय लगा. हम लोगों ने 1500 लोगों की मौजूदगी में शादी के लीगल पेपर्स साइन किए हैं. जुलाई में अब शादी है."