2 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

पेस्टल साड़ी में राधिका मर्चेंट, अंबानी परिवार की होने वाली बहू की सादगी पर फिदा फैन्स

राधिका की पेस्टल साड़ी

अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट हाल ही में एक पार्टी में नजर आईं.

यह पार्टी फैशन डिजाइनर्स अबू जानी संदीप खोसला ने रखी थी, जिसकी थीम थी 'मेरा नूर है मशहूर'.

इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने- माने सितारे शामिल हुए.

इसमें अंबानी परिवार की होने वाली बहू और अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट पेस्टल साड़ी पहनकर पहुंचीं.

साड़ी की किनारी पर ऑफ व्हाइट फ्रिल लगी थी. गोल्डन और सिल्वर से बॉर्डर लगा था. 

इस साड़ी के राधिका ने सिल्वर हैवी सुरोस्की वर्क वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया था. 

न्यूड मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ बालों को बांधा हुआ था. 

छोटा सा पिंक पर्स राधिका ने कैरी किया था जो लुक में चार चांद लगा रहा था.

इस पूरे आउटफिट के साथ राधिका ने चोकर नेकपीस पहना था और डायमंड ईयररिंग्स से लुक कम्प्लीट किया था. 

राधिका का लुक इतना सिम्पल था कि हर कोई उनपर फिदा हो गया. 

फैन्स इनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कहना पड़ेगा अंबानी परिवार की होने वाली बहू काफी सिम्पल हैं.