12 MAR 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज तो ओवर हो चुकी है, लेकिन इसका क्रेज अभी तक जारी है.
सोशल मीडिया पर लगातार सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं. जहां अंबानी परिवार से लेकर सेलेब्स मौज मस्ती करते दिख रहे हैं.
ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट गरबा करती दिख रही हैं.
वो भी सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवत्रमणि यानी ओरी के साथ. दोनों खुशी से चहकते दिख रहे हैं.
राधिका ने गोल्डन सीक्विन वाला ऑफ शोल्डर गाउन पहना है, इसके साथ डायमंड हार मैच किया है. वहीं बालों को स्लीक पोनीटेल में स्टाइल किया है.
वहीं ओरी अपने ही अंदाज में दिखे. उन्होंने चमचमाता मल्टी कलर ब्लेजर और पैंट पहना है. इसमें गुजराती रंग साफ दिखाई पड़ते हैं.
दोनों गुजराती ट्रेडिशनल धुन पर थिरकते और गरबा करते दिख रहे हैं. ये वीडियो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है.
वहीं कई यूजर्स कमेंट कर पूछ रहे हैं कि ये जश्न अभी तक खत्म नहीं हुआ है क्या? साथ ही कई लोग इस वीडियो को बेहतरीन बता रहे हैं.
तीन दिन तक चले इस सेलिब्रेशन का हिस्सा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान समेत रिहाना और मार्क जकरबर्ग, बिल गेट भी बने थे.