13 July 2024
Credit: Radhika Merchant
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 12 जुलाई का दिन पूरे इंडिया के लिए खास था. हर किसी ने कपल को बधाई दी और आशीर्वाद दिया.
13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी है जो शाम के समय शुरू होगी. इसमें सभी सेलेब्स आएंगे. कपल को आशीर्वाद देंगे. साथ ही मुकेश अंबानी एक स्पेशल स्पीच देंगे.
इन सबके बीच राधिका मर्चेंट के ब्राइडल लुक की डिटेलिंग सामने आई है. सिर्फ इतना ही नहीं, राधिका की इंगेजमेंट रिंग से लेकर मेहंदी और लहंगे पर लगा ब्रूच तक काफी खास नजर आया.
डिजाइनर रिया कपूर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें राधिका ने लहंगे के दुपट्टे पर एक स्पेशल ब्रूच लगाया हुआ है. उसपर AR के इनीशियल्स हैं.
A यानी की अनंत अंबानी के इनीशियल्स व्हाइट डायमंड से बना है. वहीं, R यानी की राधिका का इनीशियल ग्रीन डायमंड से बना है.
फैन्स की नजरें राधिका के ब्रूच के अलावा इंगेजमेंट रिंग पर भी टिकीं. छोटी सी रिंग डायमंड की है जिसपर AR के इनीशियल्स हैं. अनंत और राधिका के प्यार को ये रिंग जोड़ती है.
इसके अलावा अगर राधिका की मेहंदी पर एक नजर डालें तो उसमें दो प्यारे से मोर बने थे जो काफी खूबसूरत लग रहे थे. राधिका के हाथों पर अनंत के नाम की मेहंदी काफी गाढ़ी रची है.