4 May 2023 सोर्स- योगेन शाह

फैशनेबल सास- बहू, नीता- राधिका के लुक पर फिदा हुए फैन्स

फैन्स राधिका पर हो रहे फिदा

हमेशा से ही अंबानी परिवार की होने वाली बहू क्यूट सी स्माइल और सिम्पल लुक में नजर आई हैं.

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. हाल ही में अंबानी परिवार ने कल्चरल सेंटर में 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' लॉन्च किया.

इस मौके पर नीता अंबानी और  राधिका मर्चेंट नजर आए. हालांकि, दोनों साथ में नहीं दिखे, पर फैशन में दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखाई दिए.

नीता अंबानी ने ब्लू कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं, राधिका, व्हाइट बेस पर कलरफुल फ्लावर ड्रेस पहने नजर आईं.

पहले राधिका के लुक की बात करें तो यह एक स्ट्रैपी ड्रेस थी. इसके साथ राधिका ने ब्राउन चप्पल कैरी की हुई थीं.

चेहरे पर मुस्कान, खुले बाल और न्यूड मेकअप में राधिका काफी सिम्पल दिख रही थीं.

वहीं, नीता अंबानी ने हैवी मेकअप किया था. कानों में डायमंड ईयररिंग्स पहने थे, बालों को स्ट्रेट कराया हुआ था.

नीता ने म्यूजिकल टीम के साथ भी इस दौरान पोज दिए. वहीं, राधिका अपनी सादगी में पैपराजी को पोज देती नजर आईं.

फैन्स दोनों सास- बहू को देखकर कहने लगे हैं कि आप दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रही हैं.