अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका ने प्रेग्नेंट दीपिका को दी बधाई, दिखे संस्कार, रणवीर ने जोड़े हाथ

9 Mar 2024

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग इवेंट खत्म हो चुका है. पर अब तक सोशल मीडिया पर फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किये जा रहे हैं.

राधिका ने दीपिका को दी बधाई

ऐसे में राधिका का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जो फैंस दिल जीत रहा है. 

वीडियो में अंबानी परिवार की छोटी बहू गुजराती में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को प्रेग्नेंसी की बधाई दे रही हैं. 

स्टेज से राधिका कहती हैं कि बहुत बहुत धन्यवाद. अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का परिवार 2 से बड़ा होने जा रहा है. 

इसके लिए हमारे जामनगर परिवार की ओर से आपके परिवार को बधाई.

राधिका ने जिस तरह भरी महफिल में रणवीर-दीपिका को धन्यवाद कहा और उन्हें उनके आने वाले बेबी के लिए बधाई दी. वो देखकर रणवीर बेहद खुश दिखे. 

रणवीर ने सिर झुकाया और हाथ जोड़कर राधिका को बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का ये वीडियो हर किसी का दिल छू रहा है.