15 April 2024
Credit: Instagram
अंबानी परिवार के लाडले अनंत जल्द घोड़ी चढ़ने वाले हैं. 12 जुलाई को वो अपनी लेडीलव राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे.
शादी से पहले कपल की ब्राइडल शॉवर पार्टी हुई. इसकी फोटो जाह्नवी कपूर ने इंस्टा पर शेयर की हैं.
राधिका की ब्राइड्समेड पिंक पायजामा और टियारा में नजर आईं. वहीं ब्राइड टू बी राधिका व्हाइट आउटफिट में स्टनिंग लगीं.
राधिका ने ड्रेस के मैचिंग का क्राउन भी पहना है. इस पार्टी में जाह्नवी ने काफी फन किया.
राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट मजीठिया भी फोटो में नजर आती हैं. श्लोका मेहता और ईशा अंबानी ने भी शिरकत की.
सभी गर्ल्स लाइट मेकअप में दिखीं. उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल थी. पार्टी की फोटोज वायरल हो रही हैं.
पार्टी में अनंत अंबानी और जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए. गर्ल गैंग के बीच उन्होंने भी खूब मस्ती की.
बीते दिनों जामनगर में अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग बैश हुआ था. यहां फिल्मी सितारों से लेकर ग्लोबल हस्तियां भी पहुंची थीं.