कुछ देर में राध‍िका करेंगी सोलह श्रृंगार, अनंत की दुल्हन बनने से पहले देखें छोटी बहुरानी के लुक्स

12 July 2024

Credit: Instagram

अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. अनंत अंबानी की शादी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. राधिका को दुल्हन के अवतार में देखने को फैंस एक्साइटेड हैं.

दुल्हन बनेंगी राधिका

इसमें दो राय नहीं कि राधिका अपनी शादी के दिन बला सी खूबसूरत लगने वाली हैं. उनके ब्राइडल लुक से नजरें हटाना हर किसी के लिए मुश्किल होने वाला है.

अंबानी परिवार की छोटी बहू को आप सोलह श्रृंगार में देखें, इससे पहले ब्राइड टू बी राधिका के बेस्ट लुक्स पर नजर डालते हैं.

बीते दिनों एंटीलिया में गृहशांति पूजा हुई थी. यहां राधिका ने माथे पर 'पीर बिंदी' (गुजराती ट्रेडिशन का अहम हिस्सा) लगाई थी.

व्हाइट एंड गोल्डन साड़ी के साथ पीच कलर का ब्लाउज कैरी किया. मराठी स्टाइल नथ, टीका, मैचिंग ईयरिंग्स, नेकलेस ने उनके लुक को एलीगेंट बनाया.

अंबानी परिवार की होने वाली बहू ने डांडिया नाइट में Jigyam का पर्पल लहंगा पहना था. उनके लहंगे पर भगवान श्रीनाथजी के प्रिंट्स बने थे. जो सबसे बड़ा हाईलाइट रहा.

राधिका ने इस लुक पर दो दुपट्टे कैरी किए. लहंगे की मैचिंग के पर्पल दुपट्टे के साथ एक्स्ट्रा पेस्टल ग्रीन दुपट्टा भी पहना. इसपर यूनीक जरी बॉर्डर और श्रीनाथ जी बने हैं.

गरबा नाइट के लिए राधिका ने मल्टीकलर हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना. इस आउटफिट पर बारीक कढ़ाई का काम है. मिरर वर्क ने इसे और खूबसूरत बनाया है.

राधिका ने मामेरू फंक्शन में कस्टम बंधनी लहंगा पहना. इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया. इस लुक पर राधिका ने अपनी मां की ज्वैलरी पहनी थी.

हल्दी सेरेमनी का राधिका का लुक सबसे खास था. अनामिका खन्ना के यैलो लहंगे के साथ राधिका ने रियल फूलों से सजा दुपट्टा और ज्वैलरी कैरी की.

राधिका ने ऑफ्टर पार्टी के लिए मनीष मल्होत्रा की ब्लैक सीक्वेन साड़ी पहनी. ऑफ शोल्डर ब्लाउज, चोकर, स्मोकी आई मेकअप और ओपन हेयर्स ने उनके लुक को अल्ट्रा मॉर्डन बनाया.