29 FEB 2024
Credit: Instagram
अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत के वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं.
होने वाले दूल्हा-दुल्हन 28 फरवरी को गुजरात के जामनगर पहुंचे. अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश की शुरुआत अन्नदान से हुई.
जामनगर के रिलायंस टाउनशिप के पास स्थित जोगवड गांव में कपल द्वारा गांववालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा गया.
अनंत, राधिका और मुकेश ने मिलकर गांववालों को बड़े प्यार से खाना खिलाया. इस दौरान पैपराजी को कपल ने पोज भी दिए.
राधिका और अनंत का खाना सर्व करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. कपल काफी खुश नजर आया. वे रेड आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे.
राधिका को पैप्स ने बताया वो सभी मुंबई से हैं. ये जानकर वो खुश हुईं. फिर अंबानी परिवार की होने वाली बहू ने पैप्स से पूछा- जामनगर कैसा लगा? हवा-पानी कैसा लगा?
राधिका की सिंपलिसिटी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अनंत संग उनकी जोड़ी को यूजर्स ने हिट बताया है.
जामनगर में 1-3 मार्च को प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन है. सितारों के वहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कई ग्लोबल लीडर्स भी फंक्शन का हिस्सा होंगे.