नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर की धुआंधार शुरुआत हुई. इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शिरकत की.
तो फैमिली भला पीछे कैसे रह सकती है. इवेंट में छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी पहुंचे.
शनिवार को राधिका और अनंत एक दूसरे का हाथ थामे इवेंट में शामिल हुए. एंट्री के साथ ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया.
इस दौरान अनंत नेहरू स्टाइल ब्लैक सूट में नजर आए. उन्होंने इसके साथ ही एक डायमंड ब्रोच कैरी किया हुआ था.
वहीं राधिका मर्चेंट हमेशा की तरह स्माइल करती नजर आईं. वो एक फैशनिस्टा हैं, जिनका स्टाइल हमेशा ही लाजवाब रहता है.
राधिका ने इवेंट के लिए स्काई ब्लू कलर के लहंगे का चुनाव किया. साथ ही चोकर सेट-रिंग्स और टाइट बन से पूरा लुक कम्प्लीट किया था.
अबु जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए इस लहंगे पर सीक्विन और एम्बेलिशमेंट का काम किया हुआ था. इसे राधिका ने स्ट्रैप वाले कॉन्ट्रास्टिंग शिमरी ब्लाउज के साथ टीमअप किया था.
इस आउटफिट की खास बात थी इसका दुपट्टा. साड़ी की तरह लिपटा राधिका का लॉन्ग दुपट्टा पूरे ड्रेस को प्रिंसेस लुक दे रहा था.
इवेंट में कपल ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.