15 Apr 2025
Credit: Instagram
राधिका मदान टीवी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमा चुकी हैं. एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग को फैंस का काफी प्यार मिलता है.
लेकिन राधिका के लुक्स पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं. अब एक बार फिर ऐसी चर्चा है कि राधिका ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराकर अपना लुक बदला है.
दरअसल, हाल ही में राधिका का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनका बदला लुक देख लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने दावा किया कि राधिका ने सर्जरी से अपने फीचर्स चेंज किए हैं.
एडिटेड वीडियो को सच समझकर लोगों ने राधिका को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.
अपने एडिटेड वायरल वीडियो पर राधिका मदान ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कमेंट सेक्शन में ट्रोल्स को जवाब दिया है.
राधिका ने लिखा- बस इतनी आईब्रो ऊपर की है AI का इस्तेमाल करके. और कर लो यार. ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है.
राधिका मदान की बात करें तो उन्होंने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. राधिका सबसे पहले 'मेरी आशिकी तुमसे ही' शो में दिखी थीं. इससे उन्हें घर-घर में खास पहचान मिली.
राधिका ने फिर बिग स्क्रीन पर एंट्री की. वो 'अंग्रेजी मीडियम', 'शिद्दत', 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.