25 June 2025
Credit: Radhika Madan
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान आजकल चर्चा में आई हुई हैं. सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में राधिका की टोन्ड बॉडी, शार्प फीचर्स और चेहरे पर थकान देखी जा सकती है. पहले और अब के लुक में राधिका के काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि राधिका ने फेस सर्जरी करवाई है. साथ ही वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक लिया है.
हालांकि, बाद में राधिका ने बताया था कि AI से लोगों ने फोटो बना दी और आप लोगों ने समझ लिया कि मैंने सर्जरी करवाई है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
पर यूजर्स राधिका का लेटेस्ट वीडियो देख कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने वजन तो घटाया है, साथ में कोई सर्जरी भी पक्का करवाई है.
कुछ यूजर्स राधिका के चेहरे को देखकर कह रहे हैं कि इनकी नैचुरल ब्यूटी जा चुकी है. अब ये सर्जरी के बाद थोड़ी बड़ी दिख रही हैं.
बता दें कि राधिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. सालों बाद इन्होंने टीवी को पीछे छोड़ फिल्म और ओटीटी की ओर रुख किया.